Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मजनू बना SDM: महिलाओं को भेजता है गंदा मैसेज! परिवार ने दी सुसाइड की धमकी

Aryan
17 Sept 2025 4:18 PM IST
मजनू बना SDM: महिलाओं को भेजता है गंदा मैसेज! परिवार ने दी सुसाइड की धमकी
x
महिला ने आरोप लगाया है कि एसडीएम गलत इरादे की वजह से परिवार को परेशान कर रहे हैं।

मुरैना। ग्वालियर के मुरैना से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है। सबलगढ़ एसडीएम के विरोध में एक महिला और पुरुष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद मुरैना कलेक्टर ने एसडीएम अरविंद माहौर को उनके पद से तत्काल हटा दिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि एसडीएम गलत इरादे की वजह से परिवार को परेशान कर रहे हैं। उसकी बेटी को फोनकर अभद्र मैसेज करते हैं। कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

महिला ने एसडीएम पर लगाए आरोप

दरअसल, ग्वालियर के चंदन नगर में रहने वाली महिला अपने देवर के साथ सबलगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला ने सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर के खिलाफ शिकायती आवेदन पत्र देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि सबलगढ़ एसडीएम द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इतना ही उनके देवर को भी जब मन किया बुला लेते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

भाभी और भतीजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग

महिला के देवर ने शिकायती आवेदन में लिखा है कि एसडीएम अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, मेरे भैया, भाभी और भतीजी को अपशब्द कहे हैं। उस भाषा का जिक्र आवेदन में नहीं किया जा सकता है। साथ ही आवेदक ने एक वीडियो भी दिया था। उस वीडियो में एसडीम अरविंद माहौर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें एसडीम कहते नजर आ रहे हैं कि तेरी भाभी और भतीजी में ज्यादा गर्मी है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि एसडीएम हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। कहीं से भी नंबर लेकर उनके परिवार एवं भतीजी को फोन कर उल्टी सीधी बातें करते हैं। एसडीएम के रवैए से तंग आकर बेटी ने एसडीएम को फटकार लगाई तो सबलगढ़ में उसके देवर को घर पर बुलाकर धमका दिया। उसके बाद देवर ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। लेकिन लोकलाज के डर से उसने शिकायत नहीं की।

मानसिक रूप से करते हैं प्रताड़ित

महिला ने मीडिया से कहा कि एसडीएम बेटी को रात में मैसेज करते हैं, पिछले एक साल से यही सिलसिला चल रहा है। कई बार नंबर बदल चुकी हूं। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर जल्दी ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह अपने परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। जिसका पूरा दायित्व प्रशासन का होगा।

बता दें, एसडीएम के खिलाफ आवेदन मिलने के बाद मुरैना कलेक्टर ने एसडीएम अरविंद माहौर को सबलगढ़ से फौरन हटा दिया है। साथ ही मुरैना कलेक्ट्रेट में डेप्युटी कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया।


Next Story