Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अल्मोड़ा में बड़ा हादसा! खाई में गिरी यात्री बस, 7 की मौके पर मौत, कई घायल

Anjali Tyagi
30 Dec 2025 11:20 AM IST
अल्मोड़ा में बड़ा हादसा! खाई में गिरी यात्री बस, 7 की मौके पर मौत, कई घायल
x

अल्मोड़ा। आज सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। भिकियासैंण-रामनगर मार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। यह दुर्घटना अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण से लगभग 4 किलोमीटर दूर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास हुई।

7 यात्रियों की मौत

जानकारी के अनुसार, बस में करीब 15 से 18 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की थी (रजिस्ट्रेशन नंबर UK 07PA4025), जो सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से रामनगर के लिए रवाना हुई थी।

राहत एवं बचाव

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत खाई से निकालकर भिकियासैंण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रभावितों को सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस का चालक नियंत्रण खो बैठा था, जिससे यह हादसा हुआ।

Next Story