Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

असम में बड़ा हादसा: राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, 8 हाथियों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Shilpi Narayan
20 Dec 2025 11:09 AM IST
असम में बड़ा हादसा: राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, 8 हाथियों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
x

नई दिल्ली। असम में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। राज्य के जमुनामुख के सानरोजा इलाके में नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। वहीं यह हादसा तब हुआ जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। हादसे में ट्रेन के इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 8 हाथियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कुछ हाथी घायल हैं। हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

ट्रेन हाथियों से टकरा गई

मिली जानकरी के अनुसार, लोको पायलट ने हाथियों के झुंड को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन हाथियों से टकरा गई और ये हादसा हो गया। यह इलाका वन क्षेत्र में आता है। ऐसे में समय-समय पर हाथियों का झुंड जंगलों से निकलकर रेलवे ट्रैक पर आ जाता है। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन की चपेट में आए हाथियों के कटने के बाद उनके अंग रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। इसी वजह से कई ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं, साथ ही कई को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं टक्कर के बाद ट्रेन में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री अपनी सीटों से गिर पड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं है।

ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना में जो डिब्बे पटरी से उतरे उनमें सवार यात्रियों को बाकी डिब्बों में खाली बर्थों पर शिफ्ट किया गया है। प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया। गुवाहाटी पहुंचने पर यात्रियों की सुविधा के लिए और डिब्बे ट्रेन में जोड़े जाएंगे। इसके बाद ट्रेन अपना आगे का सफर पूरा करेगी।

Next Story