Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नोएडा इंजीनियर मौत केस में बड़ी कार्रवाई! लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Anjali Tyagi
23 Jan 2026 4:19 PM IST
नोएडा इंजीनियर मौत केस में बड़ी कार्रवाई! लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट
x

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की डूबने से हुई मौत के मामले में लोटस ग्रीन्स के मालिक निर्मल सिंह और अन्य बिल्डरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्मल सिंह और मुख्य आरोपी अभय कुमार (MZ Wiztown के मालिक) के सेक्टर 126 स्थित कॉर्पोरेट कार्यालयों को सील कर दिया है। वहां से फर्म से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

नई एफआईआर (FIR)

पुलिस ने निर्मल सिंह सहित पांच बिल्डरों के खिलाफ एक और नई एफआईआर दर्ज की है. इसमें पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और जल प्रदूषण अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं, क्योंकि निर्माण स्थल पर गहरे गड्ढे में दूषित पानी भरने से बीमारियां फैलने और दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। पहली एफआईआर में निर्मल सिंह और अन्य पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (लापरवाही से मौत) और 125 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

क्या थी घटना

16 जनवरी 2026 की रात को घने कोहरे के कारण इंजीनियर युवराज मेहता की कार सेक्टर 150 स्थित एक निर्माणाधीन साइट के 50 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक एसआईटी (SIT) का गठन भी किया है।

Next Story