
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ऑस्कर अवॉर्ड्स में...
ऑस्कर अवॉर्ड्स में बड़ा बदलाव! 2029 से टीवी पर नहीं, सिर्फ यूट्यूब पर होंगे स्ट्रीम , 50 साल बाद ABC से रिश्ता खत्म

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत के प्रेमियों को ऑस्कर अवार्ड्स का इंतजार रहता है। बता दें कि इसको लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ऑस्कर अब 2029 से सिर्फ यूट्यूब पर ही लाइव दिखाए जाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा ऑस्कर देने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने की है।
डिजिटल की ओर कदम
बता दें कि पिछले 50 सालों से यह अवॉर्ड्स ABC चैनल पर प्रसारित हो रहे थे। YouTube पर इस अवॉर्ड्स शो को साल 2029 से प्रसारित किया जाएगा।
व्यूअर्स को फायदा
YouTube पर शिफ्ट होने से दर्शकों को यह फायदा होगा कि वे दुनिया के किसी भी कोने से इसे मुफ्त (Free) देख सकेंगे। इसके अलावा, टीवी के मुकाबले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन कम या अधिक कस्टमाइज्ड होंगे।
क्या है कारण
पिछले कुछ वर्षों में टीवी पर ऑस्कर की व्यूअरशिप में भारी गिरावट आई है। युवा दर्शक अब केबल टीवी के बजाय स्ट्रीमिंग ऐप्स और सोशल मीडिया पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं। YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शक रियल-टाइम में कमेंट्स, पोल और बिहाइंड-द-सीन फुटेज का आनंद ले सकेंगे, जो टीवी पर संभव नहीं था
यूट्यूब पर क्या-क्या देखने को मिलेगा?
यूट्यूब पर सिर्फ मुख्य ऑस्कर शो ही नहीं बल्कि कई दूसरे कार्यक्रम भी आएंगे जैसे-
- गवर्नर्स अवॉर्ड्स
- ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा
- ऑस्कर नॉमिनी लंच
- स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड्स
- साइंटिफिक और टेक्निकल अवॉर्ड्स
- फिल्ममेकर्स के इंटरव्यू, पॉडकास्ट और फिल्म से जुड़ी एजुकेशन वीडियो




