Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजस्थान में ड्रग्स तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, गांजा और एमडीएमए बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

DeskNoida
28 Aug 2025 1:00 AM IST
राजस्थान में ड्रग्स तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, गांजा और एमडीएमए बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार
x
राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा और सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए (MDMA) की बड़ी खेप जब्त की है।

राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा और सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए (MDMA) की बड़ी खेप जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ट्रक से 103 किलो गांजा बरामद

मंगलवार देर रात डग थाना पुलिस ने लोहा रॉड से भरे एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को रॉड्स के नीचे छिपाकर रखा गया 103.600 किलो गांजा मिला।

• ट्रक चालक जहीर खान (35) और उसके साथी विनोद शर्मा (28), दोनों निवासी झालावाड़ के झालरापाटन, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी बीच, पुलिस ने एक लग्जरी कार को भी रोका जो ट्रक की 'एस्कॉर्ट' कर रही थी।

• कार में सवार पीरूलाल मालवीय (34), निवासी राजगढ़ (मध्य प्रदेश) और अनवर उर्फ अन्नू (29), निवासी झालरापाटन को पकड़ा गया।

• मालवीय के पास से एक इंडियन आर्मी का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ, जिसका उपयोग वह पुलिस चेकपोस्ट से बचने और साथियों को सतर्क करने के लिए करता था।

कार से एमडीएमए ड्रग बरामद

इसी रात झालरापाटन पुलिस ने गश्त के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार को रोका। तलाशी में कार से 1.57 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

• इमरान उर्फ आशु पायदा

• कालू उर्फ शेख शाहरुख

• अज़हर (सभी निवासी रामगंज मंडी, कोटा)

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे 100 ग्राम एमडीएमए खरीदने आए थे, जिसके लिए पहले ही ₹45,000 एडवांस दे चुके थे। ड्रग सप्लायर पारसपुरा निवासी पर्मानंद गुर्जर उर्फ पांडा मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

जांच जारी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता है। फरार आरोपी और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है।

Next Story