Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार के चुनावी रण में आज उतरेंगे बड़े दिग्गज! छपरा-मुजफ्फरपुर से पीएम मोदी तो CM नीतीश के गढ़ में राहुल भरेंगे हुंकार

Anjali Tyagi
30 Oct 2025 11:16 AM IST
बिहार के चुनावी रण में आज उतरेंगे बड़े दिग्गज! छपरा-मुजफ्फरपुर से पीएम मोदी तो CM नीतीश के गढ़ में राहुल भरेंगे हुंकार
x

पटना। बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में लग चुकी है। ऐसे में चुनावी रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा और बरबीघा में जनसभाएं करेंगे। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कुल नौ जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पीएम करेंगें दो रैलियां

बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी दो जगहों पर रैलियां करेंगे। पीएम मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में रैली करेंगे।

राहुल गांधी आज नीतीश कुमार के गृह जिले तो तेजस्वी आज 9 जनसभाएं करेंगे

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा और बरबीघा में चुनावी रैलियां करेंगे। साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कुल 9 जनसभाएं करेंगे। वे मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा और अन्य स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे।

अमित शाह आज करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक नहीं, बल्कि चार बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा लखीसराय में होगी। इसके बाद शाह तारापुर में दूसरी सभा करेंगे, अगला पड़ाव नालंदा का हिलसा होगा, उनका अंतिम कार्यक्रम पटना जिले के पालीगंज में तय है, जहां वह शाम 3 बजकर 15 मिनट पर रैली को संबोधित करेंगे।

Next Story