Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों से पहले बड़ा आदेश, इस तारीख तक चकाचक करने होंगे स्कूल

DeskNoida
31 Dec 2025 3:00 AM IST
यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों से पहले बड़ा आदेश, इस तारीख तक चकाचक करने होंगे स्कूल
x
निर्देश दिए गए हैं कि 26 जनवरी 2026 से पहले प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल पूरी तरह से साफ-सुथरे, सुरक्षित और व्यवस्थित होने चाहिए।

उत्तर प्रदेश के परिषदीय और प्राइमरी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों से पहले एक अहम आदेश जारी किया गया है। राज्य में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन इससे पहले और नए साल के शुरुआती दिनों में स्कूलों को लेकर बड़ा लक्ष्य तय किया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि 26 जनवरी 2026 से पहले प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल पूरी तरह से साफ-सुथरे, सुरक्षित और व्यवस्थित होने चाहिए।

इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने सभी जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश भेजे हैं। आदेश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए विद्यालय परिसरों को पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाए। छुट्टियों के दौरान स्कूलों की साफ-सफाई और मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।

निर्देशों के अनुसार विद्यालय भवन, कक्षाएं, कार्यालय कक्ष, बरामदे, शौचालय, पेयजल स्थल, रसोईघर और अन्य सभी हिस्सों की नियमित और व्यापक सफाई कराई जाएगी। स्कूल परिसर में फैले कचरे और अपशिष्ट पदार्थों के समुचित निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसके साथ ही जो भवन या कक्षाएं क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर कराई जाएगी।

विशेष रूप से शौचालयों की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था और मरम्मत कार्य समय से पूरे कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। शिक्षा विभाग का मानना है कि साफ और सुरक्षित वातावरण बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों के लिए जरूरी है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने यह भी कहा है कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित 19 बिंदुओं पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं। इसमें साफ शौचालय, पीने का पानी, फर्नीचर, बिजली, रंगाई-पुताई, खेल मैदान और सुरक्षा से जुड़े इंतजाम शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की नियमित समीक्षा और प्रगति की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय केवल पठन-पाठन तक सीमित न रहें, बल्कि स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन के उदाहरण बनें। इससे विद्यार्थियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल शैक्षिक माहौल मिलेगा और अभिभावकों का भरोसा भी मजबूत होगा।

15 जनवरी को खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार, प्रदेश के प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी से फिर से खुलेंगे। परिषद द्वारा पहले से ही 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश निर्धारित किया गया है। इस अवधि में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी अवकाश रहेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। ऐसे में शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का सही उपयोग करते हुए स्कूलों की व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया है, ताकि छुट्टियों के बाद छात्र एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई शुरू कर सकें।

Next Story