Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

काशी तमिल संगमम् में सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच की ओर दौड़ा युवक, कमांडो ने दबोचा

DeskNoida
2 Dec 2025 9:46 PM IST
काशी तमिल संगमम् में सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच की ओर दौड़ा युवक, कमांडो ने दबोचा
x
घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तत्परता की परीक्षा ले ली, जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता भी उभरकर सामने आई।

नमो घाट पर मंगलवार शाम आयोजित काशी तमिल संगमम् के शुभारंभ कार्यक्रम में एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआईपी मंच पर मौजूद थे, तभी 25 वर्षीय युवक अचानक मंच की ओर दौड़ता हुआ पहुंचने लगा। इससे पहले कि वह मंच तक पहुंच पाता, कमांडो ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तत्परता की परीक्षा ले ली, जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता भी उभरकर सामने आई।

गिरफ्तार युवक की पहचान चौबेपुर बाजार निवासी जोगेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है। उस समय वह नशे में धुत था और लगातार कुछ बड़बड़ा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह ‘चौबेपुर में काटा जा रहा…’ जैसे असंबंधित वाक्य बोल रहा था और गाली-गलौज भी कर रहा था। शुरुआत में यह आशंका जताई गई कि युवक की हरकत किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन पूछताछ में मामला अलग दिशा में जाता दिखा।

सूत्रों के अनुसार, युवक के परिवार को सूचना देने पर उसका भाई थाने पहुंचा। उसने बताया कि जोगेंद्र मानसिक रूप से बीमार है और अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है। भाई ने यह भी खुलासा किया कि जोगेंद्र शराब का आदी है और इसी वजह से घरवालों से अक्सर विवाद होता रहता है। नतीजतन, वह कई-दिनों तक घर नहीं लौटता और इधर-उधर भटकता रहता है। उसकी आर्थिक स्थिति साधारण है और वह कैंट रेलवे स्टेशन पर बोतल बंद पानी बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाता है।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के आदेश दिए गए हैं। उसकी मानसिक स्थिति, नशे की आदत और उद्देश्य की जांच की जा रही है। सीएम की सुरक्षा से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने उसकी गतिविधियों, संपर्कों और परिवार की पृष्ठभूमि की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की टीम भी थाने पहुंची और युवक से पूछताछ की। इसके अलावा एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध साजिश सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब काशी तमिल संगमम् जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में देशभर के महत्वपूर्ण मेहमान मौजूद थे। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका और सतर्कता पर स्वाभाविक रूप से सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा विभाग पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।

Next Story