Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मलाइका अरोड़ा ने बिजनेसमैन हर्ष मेहता संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी,कहा-भौंकते रहो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

Shilpi Narayan
4 Dec 2025 3:40 PM IST
मलाइका अरोड़ा ने बिजनेसमैन हर्ष मेहता संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी,कहा-भौंकते रहो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
x



मुंबई। मलाइका अरोड़ा का नाम पिछले काफी दिनों से बिजनेसमैन हर्ष मेहता के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि अभिनेत्री बिजनेसमैन को डेट कर रही है। उसको लेकर खबरें बनीं कि क्या वह अपने से छोटी उम्र के लड़के को डेट कर रही हैं। यहां तक कि मलाइका को अरबाज खान से तलाक से लेकर, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप तक हर बात को ट्रोल किया गया। हालांकि अब इस मुद्दे पर मलाइका अरोड़ा ने खुलकर बात की है।


मलाइका ने कहा कि मुझे लगता है कि कई लोगों को सशक्त महिलाएं पसंद नहीं आती हैं। महिलाओं को मजबूत होने पर लगातार जज किया जाता रहा है। मैं केवल अपनी जिंदगी जी रही हूं। मैं तो हमेशा यही कहती हूं कि जियो और जीने दो। मैं इस दुनिया से जाने के बाद यही चाहूंगी कि लोग मुझे इसी लाइन के लिए याद रखें कि मैं अपनी जिंदगी क्वीन साइज जीकर गई हूं।


वहीं उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में कई महत्वपूर्ण और अद्भुत पुरुष रहे हैं, पुरुषों के प्रति मेरे मन में अत्यधिक सम्मान और प्रेम है। मुझे दिक्कत वहां हैं, जहां अगर कोई पुरुष आगे बढ़ने का फैसला करे, तलाक ले, अपनी आधी उम्र की किसी लड़की से शादी कर ले, तो लोग कहते हैं, वाह, क्या बात है


मलाइका ने आगे कहा कि लेकिन जब कोई महिला ऐसा करती है, तो उस पर सवाल उठते हैं कि ऐसा क्यों किया? क्या समझ नहीं है? लगातार ऐसे ही रुढ़ीवादी बातें कही जाती हैं। उन पर अब किसी बात या ट्रोलिंग का असर नहीं होता है, क्योंकि उन्होंने अपनी चमड़ी मोटी कर ली है।


उन्होंने कहा कि मैं बाहर से दुबली-पतली लगती हूं, लेकिन सच कहूं, तो मेरी चमड़ी मोटी है। मुझे किसी चीज से परेशानी नहीं होती है। हमारे पेशे में आप कैसे दिखते है, कहां जाते हैं, क्या कर रहे, क्या खा रहे हैं, कहां जा रहे हैं हर चीज पर लोग नजर रखते हैं। मैं बिना किसी शिकायत के सब झेल लेती हूं। मेरी स्कर्ट की लंबाई क्या है, मेरा तलाक, मां बनने के बाद भी फिल्मों में मेरा डांस करना, सब कुछ मुद्दा बन गया था। लोग ट्रोल करते थे।


मलाइका ने कहा कि अगर हर छोटी बात का असर होता, तो वह मेरी जिदंगी पर नियंत्रण करने लग जाते। अगर यह सब सोचूंगी तो जीवन में आगे नहीं बढ़ पाऊंगी। अब 50 साल की उम्र में मैं यही सोचती हूं कि भौंकते रहो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Next Story