Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इस एक्टर पर फिदा है मलाइका अरोड़ा, कमरे में आज भी लगाती है पोस्टर, संभाल कर रखी है तस्वीर

Anjali Tyagi
11 Nov 2025 1:45 PM IST
इस एक्टर पर फिदा है मलाइका अरोड़ा, कमरे में आज भी लगाती है पोस्टर, संभाल कर रखी है तस्वीर
x



मुंबई। मलाइका अरोड़ा एक जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री, डांसर, मॉडल, वीजे (VJ) और टेलीविजन हस्ती हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अपने 'आइटम नंबर' (डांस परफॉरमेंस) के लिए जानी जाती हैं, जैसे "छैय्या छैय्या" और "मुन्नी बदनाम हुई"। हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के दौरान एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मलाइका अरोड़ा के पुराने क्रश को लेकर कई खुलासे किए।


मलाइका ने इस बात का खुलासा खुद कई बार किया है। उन्होंने बताया कि अपने जवानी के दिनों में उन्हें अभिनेता चंकी पांडे पर बहुत बड़ा क्रश था।


दरअसल मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चंकी की बेटी अनन्या पांडे की एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें अनन्या टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में अपने माता-पिता चंकी और भावना की प्रेम कहानी बताती दिखीं। अनन्या ने बताया कि मलाइका के पास पहले चंकी का एक पोस्टर हुआ करता था, जो उनके रूम में था।



मलाइका ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, '@chunkypanday मेरे पास अभी भी आपका पोस्टर है, चिंता मत करो।' दरअसल, मलाइका को एक समय चंकी पर क्रश था।


बता दें कि पहले 'झलक दिखला जा' शो में जज के रूप में मलाइका और फराह खान ने बताया था कि दोनों को चंकी पर क्रश था।'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में फराह ने मजाक में कहा कि अनन्या उनकी बेटी हो सकती थी, क्योंकि उन्हें भी चंकी बहुत पसंद थे। अनन्या यह सुनकर शरमा जाती है।

Next Story