Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPAC चीफ प्रतीक जैन के घर चल रही थी ईडी की रेड, तभी पहुंच गईं ममता, जानें फिर क्या बोलीं...

Anjali Tyagi
8 Jan 2026 12:54 PM IST
IPAC चीफ प्रतीक जैन के घर चल रही थी ईडी की रेड, तभी पहुंच गईं ममता, जानें फिर क्या बोलीं...
x

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले आज कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई से पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है। दरअसल IPAC चीफ प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर ईडी ने रेड मारी। तभी सीएम ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पर पहुंच गईं और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने SIR केस का जिक्र कर आरोप लगाए कि नाम गायब किए जा रहे हैं और दस्तावेजों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

ममता ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक ममता कुछ ही मिनटों में प्रतीक के घर से बाहर आ गईं। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा, वे मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स जब्त कर रहे थे! मैं उन्हें ले आई। क्या पार्टी की हार्ड डिस्क, उम्मीदवारों की सूची इकट्ठा करना ईडी और अमित शाह का कर्तव्य है? ये नीच, धूर्त गृह मंत्री जो देश की रक्षा नहीं कर सकते और मेरी पार्टी के सारे दस्तावेज ले जा रहे हैं। अगर मैं भाजपा के पार्टी कार्यालय पर छापा मारूं तो क्या होगा? एक तरफ वे पश्चिम बंगाल में एसआईआर (चुनाव सूचना प्राधिकरण) चलाकर सभी मतदाताओं के नाम मिटा रहे हैं। चुनाव के कारण वे मेरी पार्टी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

छापेमारी का कारण

बता दें कि ED ने आज सुबह साल्ट लेक स्थित I-PAC (प्रसिद्ध राजनीतिक सलाहकार फर्म) के कार्यालय और इसके प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की। ऐसे में जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक प्रतीक जैन के आवास पर पहुंच गईं। उनके साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली में दर्ज एक पुराने कोयला तस्करी मामले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में की जा रही है।

Next Story