Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी! बोलीं- 'चुनाव से तीन महीने पहले ही क्यों लागू किया SIR?

Anjali Tyagi
4 Dec 2025 4:50 PM IST
केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी! बोलीं- चुनाव से तीन महीने पहले ही क्यों लागू किया SIR?
x

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने और "धार्मिक राजनीति" में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव से तीन महीने पहले ही SIR को क्यों लागू किया गया है।

'SIR' पर किया हमला

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (SIR) अभ्यास की आलोचना की और इसे केंद्र सरकार की एक "चाल" बताया, जिसका उद्देश्य मतदाताओं में घबराहट पैदा करना और चुनाव में हेरफेर करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस "षड्यंत्र" के पीछे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिहार में वोट खरीदने के लिए पैसे दिए और चुनाव के बाद बुलडोजर चला दिए। उन्होंने कहा कि बंगाल को बिहार की तरह "चालाकी और चालबाजी" से नहीं जीता जा सकता।

डिटेंशन कैंप और NRC को लेकर दिया आश्वासन

उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं, बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) या डिटेंशन कैंप की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया से डरे नहीं, क्योंकि किसी का भी नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा।

सांप्रदायिक राजनीति का करती है विरोध

उन्होंने स्पष्ट किया कि तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती है और वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। दरअसल जनसभा से कुछ घंटे पहले, टीएमसी ने अपने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया, जिन्होंने मुर्शिदाबाद में "बाबरी मस्जिद" की नींव रखने की घोषणा करके विवाद खड़ा कर दिया था। ममता बनर्जी ने कबीर का नाम लिए बिना कहा कि मुर्शिदाबाद के लोग "दंगों की राजनीति" को स्वीकार नहीं करेंगे।

"मे आई हेल्प यू" कैंप करेगी स्थापित

बता दें कि मुख्यमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों से भी अपील की कि वे अपने फॉर्म भरना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके नाम हटाए जा सकते हैं, और यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार 12 दिसंबर से नागरिकों की सहायता के लिए राज्यव्यापी "मे आई हेल्प यू" (May I Help You) कैंप स्थापित करेगी।

Next Story