Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोलकाता में ममता बनर्जी का विरोध मार्च! हाई कोर्ट में ईडी रेड पर सुनवाई के दौरान जबरदस्त हंगामा, टली सुनवाई

Anjali Tyagi
9 Jan 2026 3:47 PM IST
कोलकाता में ममता बनर्जी का विरोध मार्च! हाई कोर्ट में ईडी रेड पर सुनवाई के दौरान जबरदस्त हंगामा, टली सुनवाई
x

कोलकाता। ईड़ी रेड के खिलाफ ममता बनर्जी का विरोध मार्च शुरू हो गया है। बता दें कि ममता बनर्जी आई-पीएसी पर ईडी की छापेमारी के बाद एक रैली का नेतृत्व किया है। गुरुवार को कोलकाता स्थित टीएमसी की चुनावी रणनीति की जिम्मेदारी संभालने वाले I-PAC के दफ्तर पर ईडी की रेड के बाद नया बवाल शुरू हो गया है।

हाई कोर्ट में टली सुनवाई

TMC और ED से जुड़े एक मामले की सुनवाई में जबरदस्त भीड़ इकट्टठी हो गई। भीड़ ज़्यादा होने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में हाई कोर्ट ने 14 जनवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी गई। जस्टिस शुभ्रा घोष के केस से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी लोगों से बाहर जाने के अनुरोध के बावजूद कोर्टरूम वकीलों से खचाखच भरा हुआ था। तनाव बढ़ने पर, जज ने हंगामे वाली स्थिति का हवाला देते हुए बिना सुनवाई किए ही कोर्टरूम छोड़ दिया।

ED ने की अर्जेंट सुनवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से आज ही अर्जेंट सुनवाई के लिए संपर्क किया है। चीफ जस्टिस ने ED से रिक्वेस्ट के साथ एक ईमेल भेजने को कहा है और आश्वस्त किया है कि वह इस पर विचार करेंगे।

Next Story