Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री का पीए बनकर पुलिसकर्मी से ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार

DeskNoida
16 July 2025 11:20 PM IST
गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री का पीए बनकर पुलिसकर्मी से ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार
x
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उस पर 50 लाख रुपये का कर्ज है और इसी वजह से वह लोगों से धोखाधड़ी करने लगा।

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्रीय मंत्री का निजी सहायक बताकर एक पुलिसकर्मी से तबादला करवाने के नाम पर ठगी कर रहा था। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उस पर 50 लाख रुपये का कर्ज है और इसी वजह से वह लोगों से धोखाधड़ी करने लगा।

हरियाणा पुलिस के एक कर्मचारी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि जून 2025 में उसकी मुलाकात एक मित्र के जरिए सुनील कुमार से हुई थी। सुनील ने दावा किया था कि उसकी वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों से अच्छी जान-पहचान है और वह एक केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक को भी जानता है।

शिकायतकर्ता ने जब सुनील से तबादले में मदद मांगी, तो उसने 50,000 रुपये की मांग की। 9 जुलाई को पुलिसकर्मी ने सुनील के फोनपे खाते में 20,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

पुलिसकर्मी ने आगे बताया कि 15 जुलाई को उसे एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को मंत्री का पीए बताया और बाकी राशि सुनील को देने को कहा। लेकिन आवाज सुनते ही पुलिसकर्मी को शक हो गया कि यह सुनील ही है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर सेक्टर 18 थाना में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुनील कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क होने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से ठगी की थी। उससे पूछताछ जारी है।

Next Story