Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

करंट लगा, बंदा मरा, पुलिस आई, बीवी गिरफ्तार; गजब की प्लानिंग थी जानकर फट जाएगी.....खोपड़ी

DeskNoida
18 July 2025 10:40 PM IST
करंट लगा, बंदा मरा, पुलिस आई, बीवी गिरफ्तार; गजब की प्लानिंग थी जानकर फट जाएगी.....खोपड़ी
x
पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी और उसके साथी — जो कि करन के चाचा का बेटा है — पर हत्या की साजिश रचने का संदेह है।

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई, जिसे लेकर अब पुलिस को शक है कि यह एक सोची-समझी हत्या हो सकती है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी और उसके साथी — जो कि करन के चाचा का बेटा है — पर हत्या की साजिश रचने का संदेह है।

13 जुलाई को उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मैग्गो अस्पताल से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें करन देव नामक व्यक्ति की मौत की जानकारी दी गई थी।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि करन को पहले नींद की गोलियां दी गईं और फिर करंट लगाकर उसकी जान ली गई। घटना के बाद उसकी पत्नी ने अपने ससुराल जाकर बताया कि करन की मौत हो चुकी है, जिसके बाद परिवार उसे अस्पताल लेकर गया।

अस्पताल में करन को मृत अवस्था में लाया गया और एमएलसी रिपोर्ट में करंट लगना मौत का कारण बताया गया।

द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पहले करन के परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया और पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार किया था। हालांकि, उसकी कम उम्र को देखते हुए और संदेह से बचने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया।

बाद में करन के छोटे भाई कुणाल देव ने पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले पर संदेह जताया। जांच के दौरान पुलिस को करन की पत्नी और उसके साथी के बीच की कुछ आपत्तिजनक चैट्स मिलीं, जिनमें करन की हत्या की योजना बनाई गई थी।

अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Next Story