Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धूम्रपान को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, चार गिरफ्तार

DeskNoida
5 July 2025 1:00 AM IST
धूम्रपान को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, चार गिरफ्तार
x
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना 2 जुलाई की रात करीब 11.50 बजे हुई। मृतक की पहचान विकास साहू के रूप में हुई है, जो अपने भाई मिथिलेश साहू के साथ लॉरेंस रोड स्थित एक बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन पर काम करता था।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रामपुरा इलाके में धूम्रपान को लेकर हुए झगड़े के बाद 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना 2 जुलाई की रात करीब 11.50 बजे हुई। मृतक की पहचान विकास साहू के रूप में हुई है, जो अपने भाई मिथिलेश साहू के साथ लॉरेंस रोड स्थित एक बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन पर काम करता था।

मिथिलेश के अनुसार, उसी रात एक व्यक्ति बैटरी बदलवाने वहां आया। उसका बैटरी स्मार्ट आईडी रोशन के नाम पर रजिस्टर्ड था। जांच में उसकी पहचान वजीरपुर निवासी नवीन (32) के रूप में हुई।

पटरी बदलने के दौरान नवीन स्टेशन के पास सिगरेट पीने लगा। जब विकास ने उसे धूम्रपान करने से रोका, तो दोनों में बहस हो गई। थोड़ी देर बाद नवीन वहां से चला गया।

पुलिस के मुताबिक, कुछ समय बाद नवीन चार-पांच लोगों को लेकर लौटा और विकास पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने चाकू से विकास को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिथिलेश और पड़ोसी संजय ने उसे तुरंत दीप चंद बंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना केशवपुरम थाने को मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नवीन (32), उसकी पत्नी मनीषा (24), चिराग (20) और एक किशोर शामिल हैं। वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू, एक ई-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Next Story