Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुंबई में बेरोजगार युवक ने की मासूम की हत्या, शव ट्रेन के टॉयलेट में मिला

DeskNoida
27 Aug 2025 1:00 AM IST
मुंबई में बेरोजगार युवक ने की मासूम की हत्या, शव ट्रेन के टॉयलेट में मिला
x
घटना 23 अगस्त की है, जब गोरखपुर-मुंबई कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पहुंचने पर सफाई कर्मचारियों ने ट्रेन के शौचालय में रखे कचरे के डिब्बे में मासूम का शव बरामद किया।

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने 30 वर्षीय युवक विकासकुमार शाह को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपनी सूरत निवासी मौसी के तीन वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को ट्रेन के टॉयलेट में फेंक दिया।

घटना 23 अगस्त की है, जब गोरखपुर-मुंबई कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पहुंचने पर सफाई कर्मचारियों ने ट्रेन के शौचालय में रखे कचरे के डिब्बे में मासूम का शव बरामद किया।

सूरत पुलिस के अनुसार, विकास शाह अपनी मौसी से नाराज था क्योंकि वह उसे काम ढूंढने के लिए बार-बार कहती थी। बेरोजगारी से परेशान युवक ने 21 अगस्त को मौसी के घर से बच्चे का अपहरण किया और मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में भी शाह को बच्चे के साथ ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया। इसके बाद 23 अगस्त को मासूम का शव ट्रेन के टॉयलेट में मिला, जबकि आरोपी फरार हो गया था।

तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि शाह मुंबई के बांद्रा, कुर्ला और दादर इलाकों में घूम रहा था। कई टीमें बनाकर पुलिस ने किराए पर मोपेड लेकर उसकी तलाश शुरू की। आखिरकार सोमवार शाम उसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि विकास शाह मूल रूप से बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। वह पहले सऊदी अरब, कतर और कुवैत में मजदूरी कर चुका है और अप्रैल 2025 में भारत लौटा था। करीब 15 दिन पहले वह अपनी मां के साथ सूरत में मौसी के घर काम की तलाश में आया था, लेकिन नौकरी न करने पर उसकी मौसी बार-बार उसे टोका करती थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

Next Story