Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सेना की वर्दी में ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाता था युवक, फर्जी अग्निवीर प्रमाण पत्र और 4 पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार

DeskNoida
3 Nov 2025 11:30 PM IST
सेना की वर्दी में ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाता था युवक, फर्जी अग्निवीर प्रमाण पत्र और 4 पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार
x
सोमवार को आगरा कैंट जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से सेना की वर्दी, फर्जी ‘अग्निवीर इंडियन आर्मी’ प्रमाण पत्र, चार पैन कार्ड, दो आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक सेना की वर्दी पहनकर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल और कीमती सामान चोरी करता था। लगातार हो रही वारदातों से परेशान जीआरपी (Government Railway Police) उसकी तलाश में थी। सोमवार को आगरा कैंट जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से सेना की वर्दी, फर्जी ‘अग्निवीर इंडियन आर्मी’ प्रमाण पत्र, चार पैन कार्ड, दो आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

जीआरपी इंस्पेक्टर विकास सक्सेना के अनुसार, सोमवार को प्लेटफार्म नंबर 6 पर चेकिंग के दौरान एक युवक सेना की वर्दी में संदिग्ध तरीके से घूमता हुआ नजर आया। जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने खुद को सेना का जवान बताते हुए रौब झाड़ने की कोशिश की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजन गुप्ता, पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता, निवासी अमेठी बताया।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह फर्जी ‘अग्निवीर आईडेंटिटी कार्ड’ बनवाकर सेना की वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान चोरी करता था। वह ट्रेनों और प्लेटफार्म पर सोए यात्रियों के बैग, मोबाइल और अन्य कीमती वस्तुएं चोरी कर फरार हो जाता था। अगर कोई उससे पूछता तो वह कह देता कि “मैं बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए जा रहा हूं, सीट कन्फर्म नहीं हुई है।” इसी बहाने वह टीटीई और रेलवे स्टाफ को भी फर्जी आईडी दिखाकर गुमराह कर देता था।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले छह महीनों से आगरा के खेरिया मोड़ इलाके में किराए पर रह रहा था और मकान मालिक को भी खुद को फौजी बताकर धोखा दिया था। पुलिस को आरोपी के पास से दो पर्स, चार पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 11 डेबिट कार्ड और दो फर्जी ‘अग्निवीर इंडियन आर्मी’ प्रमाण पत्र सहित सेना की वर्दी से जुड़े कपड़े मिले।

जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के गिरोह में और कौन-कौन शामिल था और उसने अब तक कितनी वारदातें की हैं।

Next Story