Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

MANSOON SEASION: विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, धनखड़ की जगह उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने लिया भाग

Shilpi Narayan
22 July 2025 11:57 AM IST
MANSOON SEASION: विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, धनखड़ की जगह उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने लिया भाग
x

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद में विपक्षी सांसद का बिहार में वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन जारी है। मकर द्वार पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद नारेबाजी कर रहे हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा नहीं आए हैं

सोमवार को पद से इस्तीफा दे चुके उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा नहीं आए हैं। उनकी जगह उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने सदन की कार्यवाही में भाग लिया। सदन शुरू होते ही विपक्ष ने राज्यसभा-लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित है।

I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी की मीटिंग

बता दें कि दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए। वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी मीटिंग की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात अपने पद इस्तीफा दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इसकी वजह बताया। धनखड़ सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे। सभापति के तौर पर उन्होंने स्पीच भी दी थी।

Next Story