Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

संभल दंगे को लेकर हुए कई सनसनीखेज खुलासे! सीएम योगी को दंगे की न्यायिक कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, आजादी के बाद घट गए करीब 25 % हिंदू

Shilpi Narayan
28 Aug 2025 2:39 PM IST
संभल दंगे को लेकर हुए कई सनसनीखेज खुलासे! सीएम योगी को दंगे की न्यायिक कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, आजादी के बाद घट गए करीब 25 % हिंदू
x
संभल में हुई हिंसा के संबंध में सीएम योगी को लगभग 450 पन्नों की रिपोर्ट में 24 नवंबर को हुई हिंसा का जिक्र है।

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी के संभल में साल 2024 के नवंबर में हुए दंगे के बाद गठित न्यायिक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं इस रिपोर्ट में कई सनसनीनखेज खुलासे हुए हैं। दरअसल, इस रिपोर्ट में संभल की आबादी और डेमोग्राफी को लेकर कई चौंकाने वाले दावे हुए हैं। 450 पन्ने की इस रिपोर्ट में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर भी जानकारी दी गई है। संभल में हुई हिंसा के संबंध में सीएम योगी को लगभग 450 पन्नों की रिपोर्ट में 24 नवंबर को हुई हिंसा का जिक्र है।

दंगे, तुष्टिकरण की राजनीति ने संभल की जनसांख्यिकी बदल दी

मिली जानकारी के अनुसार हरिहर मंदिर के ऐतिहासिक अस्तित्व के साक्ष्य मिले हैं। वहीं इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आजादी के वक्त सन् 1947 में 45% हिंदू थे, अब सिर्फ 15%-20 फीसदी बचे हैं। हालांकि इस में रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि दंगे, तुष्टिकरण की राजनीति ने संभल की जनसांख्यिकी बदल दी। संभल के इतिहास में हुए दंगों की संख्या और उन दंगों के दौरान क्या-क्या हुआ, इसका भी विवरण दिया गया है। वहीं आजादी के वक्त संभल नगर पालिका क्षेत्र में 55% मुस्लिम और 45% हिंदू रहते थे। वर्तमान में लगभग 85% मुस्लिम और 20% हिंदू रहते हैं। संभल में 1947, 1948, 1953, 1958, 1962, 1976, 1978, 1980, 1990, 1992, 1995, 2001, 2019 में दंगे हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार आजादी के बाद से कुल 15 दंगे संभल में हुए।

संभल कई सारे आतंकवादी संगठनों का अड्डा बन चुका है

बता दें 24 नवंबर 2024 को संभल में हिंसा हुई थी। हिंसा के बाद ही इस न्यायिक कमेटी का गठन हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया कि संभल कई सारे आतंकवादी संगठनों का अड्डा बन चुका है। अलकायदा, हरकत उल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकवादी संगठन संभल में पैर पसार चुके हैं। संभल हिंसा पर गठित न्यायिक आयोग में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा , रिटायर्ड IAS अमित मोहन, रिटायर्ड IPS अरविंद कुमार जैन शामिल थे।

Next Story