Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग! 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
17 July 2025 11:56 AM IST
इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग! 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत, देखें वीडियो
x
हादसे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है

नई दिल्ली। इराक से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगी है। वहीं इस घटना में कम से कम 50 लोगों के जिंदा जलकर मारे जाने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि यह हादसा इराक के अल-कुट के एक सुपरमार्केट में हुआ है।

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी

दरअसल, इमारत के बड़े हिस्से में आग लगी है और धुएं का गुबार निकल रहा है। वहीं इसका वीडियो भी सामने आया है। हादसे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है जबकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है।

आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है

वहीं इस हादसे को लेकर वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने जानकारी में बताया कि बड़े शॉपिंग सेंटर में लगी इस आग में मरने वाले पीड़ितों की संख्या लगभग 50 हो गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गवर्नर ने कहा कि जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष 48 घंटों के भीतर जारी किए जाएंगे। हालांकि, आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।

Next Story