Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हाथरस में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस से टकराया दूध का टैंकर, बच्चे समेत चार की मौत, 28 घायल

DeskNoida
6 Nov 2025 11:20 PM IST
हाथरस में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस से टकराया दूध का टैंकर, बच्चे समेत चार की मौत, 28 घायल
x
यह हादसा आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सासनी क्षेत्र के समामई गांव के पास हुआ, जहां दूध से भरा टैंकर और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस आमने-सामने टकरा गए।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 28 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सासनी क्षेत्र के समामई गांव के पास हुआ, जहां दूध से भरा टैंकर और रोडवेज बस आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस दो हिस्सों में टूट गई और उसमें सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस गुरुवार शाम यात्रियों को लेकर आगरा जा रही थी। इसी दौरान आगरा की ओर से दूध का टैंकर अलीगढ़ की दिशा में आ रहा था। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक नशे में था और तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टैंकर का पिछला हिस्सा बस में जा घुसा जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सासनी सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया।

हादसे में बस का परिचालक अर्जुन पुत्र किशनपाल निवासी नगला गुलाबी, थाना बागवाला, जनपद एटा, 12 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी तिलौठी, सासनी, 50 वर्षीय महाराज सिंह पुत्र सौदान सिंह निवासी इगलास अड्डा, हाथरस और सड़क किनारे अमरूद बेच रहे सोनू पुत्र रमेशचंद्र निवासी हरीनगर, सासनी की मौत हो गई। चारों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पर डीएम अतुल वत्स और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। तीन गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और टैंकर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस और टैंकर को हटाकर सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

Next Story