Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

MATHURA: बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह में 50 सालों से बंद कमरे खुलेंगे, कमरे में क्या-क्या रखा है...

Aryan
12 Sept 2025 5:58 PM IST
MATHURA: बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह में 50 सालों से बंद कमरे खुलेंगे, कमरे में क्या-क्या रखा है...
x
मंदिर के भवन का आईआईटी रुड़की से संरचनात्मक ऑडिट कराया जाएगा

मथुरा। मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर की उच्चाधिकारप्राप्त प्रबंधन समिति ने आज कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित उच्चाधिकारप्राप्त समिति ने एक बैठक की है, जिसमें मंदिर में दर्शन एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुधार को लेकर चर्चा की गई है। इसके तहत मंदिर के वैसे कमरे भी खोल दिए जाएंगे जो करीब 50 साल से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है।

खजाने का ऑडिट भी किया जाएगा

जिला सूचना अधिकारी के जारी किए गये विज्ञप्ति के मुताबिक, समिति ने मंदिर के गर्भगृह में सालों से बंद पड़े कमरे को खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी से रिकॉर्ड भी किया जाएगा कि कमरे में क्या-क्या रखा हुआ है। खजाने का ऑडिट भी किया जाएगा।

दुनिया के किसी भी कोने से ठाकुर जी के दर्शन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अगले तीन दिनों में तय करेंगे कि किन द्वारों से प्रवेश होगा और निकासी के लिए कौन से द्वार का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा अब मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस या निजी गार्डों की जगह पर पूर्व सैनिकों या प्रोफेशनल सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दी जाएगी। समिति ने खास तौर पर 2013 से 2016 तक के समय की अनियमितताओं की जांच के लिए ऑडिटिंग कराने का आदेश दिया है, ये रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर समिति के समक्ष पेश की जाएगी। इसके साथ ही दुनिया के किसी भी कोने से ठाकुर जी के दर्शन प्राप्त करने की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

सर्दियों के दिनों में पौने तीन घंटे अधिक देर तक खुला रहेगा

समिति ने यह भी कहा है कि मंदिर के भवन का आईआईटी रुड़की से संरचनात्मक ऑडिट कराया जाएगा। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि मंदिर की संस्था के पास कुल कितनी चल-अचल संपत्ति है। गर्मियों में मंदिर तीन घंटे और सर्दियों के दिनों में पौने तीन घंटे अधिक देर तक खुला रहेगा।


Next Story