Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

MCD उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची! जानें किन्हें मिला टिकट

Aryan
10 Nov 2025 11:25 AM IST
MCD उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची! जानें किन्हें मिला टिकट
x
दिल्ली एमसीडी में होने वाले इस उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है।

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि इन सीटों पर मतदान 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। इसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

इनको मिला टिकट

भाजपा की सूची के मुताबिक, वार्ड नंबर 35-मुंडका से जयपाल सिंह दराल,शालीमार बाग-बी से अनीता जैन, अशोक विहार से वीना असीजा, चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, चांदनी महल से सुनील शर्मा एवं द्वारका-बी से मनीषा राजपाल सहरावत को टिकट मिला है। वहीं दिचाउं कलां से रेखा रानी, नारायणा से डॉ.चन्द्रकान्ता शिवानी, दक्षिणपुरी से रोहिणी राज, संगम विहार-ए से शुभ्रजीत गौतम, ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल और विनोद नगर से सरला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

30 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। दिल्ली एमसीडी में होने वाले इस उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पार्षद के नाते किया था, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर आने के बाद यह सीट रिक्त रह गई। वहीं, द्वारका-बी वार्ड की बीजेपी पार्षद कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब तीनों प्रमुख दलों के बीच मुकाबला होगा।


Next Story