
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- खुशखबरी: छठ महापर्व के...
खुशखबरी: छठ महापर्व के लिए आज से चलाई जाएंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट

नई दिल्ली। छठ महापर्व लोगों के लिए काफी खास होता है। यह महापर्व लोग अपने मूल घरों पर ही मनाते हैं। लेकिन घर जाने के लिए ट्रेनें फुल मिलती हैं और बस का किराया तो हवाई जहाज के बराबर हो जाता है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने छठ महापर्व के श्रद्धालुओं के लिए कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन आज से शुरू किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों की सूची में देख लें कि यह आपके घर की ओर जा रहा है कि नहीं।
यह हैं स्पेशल ट्रेनें
- 05062 टनकपुर-अछनेरा पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से 04:35 बजे शुरू होकर पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी एवं कासगंज होते हुए चलेंगी
- ट्रेन नंबर 05023 गोमतीनगर-खातीपुरा पूजा विशेष गाड़ी गोमतीनगर से 23:55 शुरू होकर बादशाहनगर, डालीगंज, सीतापुर, बरेली एवं मुरादाबाद होते हुए चलेंगी
- 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 07:35 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी जं. एवं मिर्जापुर होते हुए चलेंगी
- 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17:30 बजे शुरू होकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ जं एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए चलेंगी
- 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए चलेंगी
- 09196 मऊ-बड़ोदरा पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 23:45 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार, बनारस, प्रयागराज जं., टूण्डला एवं कोटा होते हुए चलेंगी
- 04824 मऊ-जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 04.00 बजे शुरू होकर आजमगढ़, शाहगंज, आयोध्या धाम, लखनऊ एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए चलेंगी
- 05047 बनारस-कोलकाता टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी बनारस से 10:45 बजे प्रस्थान कर वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया एवं छपरा होते हुए चलेंगी