Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाराष्ट्र में ड्रग्स केस की जांच में पवई से 43.80 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त

DeskNoida
1 Aug 2025 3:00 AM IST
महाराष्ट्र में ड्रग्स केस की जांच में पवई से 43.80 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त
x
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह कर्नाटक के मैसूर में छापेमारी कर 187 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 382 करोड़ रुपये थी।

मुंबई पुलिस की ओर से मेफेड्रोन ड्रग्स के बड़े रैकेट की जांच के दौरान गुरुवार को शहर के पवई इलाके से करीब 43.80 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं की एक और खेप बरामद की गई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह कर्नाटक के मैसूर में छापेमारी कर 187 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 382 करोड़ रुपये थी। यह मामला इस साल अप्रैल में उस वक्त शुरू हुआ जब मुंबई के साकीनाका इलाके से एक शख्स के पास से 52 ग्राम मेफेड्रोन पकड़ा गया। उसकी पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 4.53 किलो ड्रग्स (कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये) बरामद किए गए।

अब तक इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पवई से 21.9 किलोग्राम मेफेड्रोन (मूल्य 43.80 करोड़ रुपये) और ड्रग्स तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले रसायन (कीमत 16 लाख रुपये) बरामद किए गए हैं।

अब तक इस केस में कुल 210 किलोग्राम से ज्यादा मेफेड्रोन जब्त किया जा चुका है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 435 करोड़ रुपये है।

पुलिस अब नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क और मेफेड्रोन बनाने में उपयोग किए जाने वाले केमिकल की सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

Next Story