Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेट्रो यात्री जान लें, कल ये गेट रहेंगे बंद, क्योंकि...

Shilpi Narayan
22 Jan 2026 11:30 PM IST
मेट्रो यात्री जान लें, कल ये गेट रहेंगे बंद, क्योंकि...
x

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह की देश में खास तैयारी चल रही है। वहीं दिल्ली-NCR सहित पूरे देश में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में DMRC ने भी सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। वहीं मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के साथ ही यात्रियों और उनके समान की गहनता से जांच की जा रही है।

कई मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट रहेंगे बंद

वहीं 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन सुबह तीन बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक कई मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर तीन व चार, उद्योग भवन का गेट नंबर एक, लाल किला का गेट नंबर तीन व चार, जामा मस्जिद का गेट नंबर तीन व चार, दिल्ली गेट का गेट एक, चार व पांच तथा आईटीओ का गेट नंबर तीन, चार व छह नंबर गेट बंद रहेगा।

परेड देखने जाने वालों के लिए गुड न्यूज

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देखने जाने वालों के लिए गुड न्यूज है। पहली बार लोगों को निमंत्रण पत्र के साथ आने-जाने के लिए मेट्रो का टिकट दिया जा रहा है, इससे उनकी परेड देखने की राह आसान होगी। साथ ही 26 जनवरी को मेट्रो सेवा सुबह तीन बजे से ही शुरू हो जाएगी। इससे लोगों को कर्तव्य पथ पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी

वहीं डीएमआरसी ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर यात्रियों को इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है। डीएमआरसी ने 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले यात्रियों से यात्रा के लिए ज्यादा समय रखने की अपील करते हुए एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी गणतंत्र दिवस के दौरान राजधानी में किए गए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है। दरअसल, एडवाइजरी के अनुसार, 27 जनवरी तक सभी दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी। इसमें कड़ी तलाशी, सामान की स्क्रीनिंग और एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाना शामिल है। इसके चलते यात्रियों को सुरक्षा जांच में ज्यादा समय लग सकता है।

Next Story