Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के सिर से नहीं टल रही है आफत! अब एसआईटी करेगी बयान की जांच

Varta24Bureau
20 May 2025 4:40 PM IST
कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के सिर से नहीं टल रही है आफत! अब एसआईटी करेगी बयान की जांच
x
मध्य प्रदेश पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है, जो विजय शाह के बयान की जांच करेगी

नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद विजय शाह जांच के घेरे में आ गए हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है, जो विजय शाह के बयान की जांच करेगी।

कौन-कौन शामिल हैं जांच टीम में?

दरअसल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मंत्री के माफीनामे को खारिज करते हुए एमपी पुलिस को मामले में एसआईटी जांच कराने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार एमपी पुलिस ने एसआईटी की जांच टीम में तीन अधिकारियों को चुना है। इस लिस्ट में पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती और पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह का नाम शामिल है। बता दें कि अदालत ने एसआईटी को जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए 28 मई तक का समय दिया है।

क्या है मामला?

भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को 'आतंकियों की बहन' कह दिया था। मंत्री के इस बयान को लेकर उनकी खूब आलोचना की गई। इसके चलते विजय शाह के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद विजय शाह ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। लेकिन यहां भी मंत्री को फटकार ही पड़ी और सुप्रीम कोर्ट ने उनके माफीनामे को अस्वीकार करते हुए एसआईटी की जांच के आदेश दिए।

Next Story