
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मीराबाई चानू ने रचा...
मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में 199 किलोग्राम वजन उठाकर जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। मीराबाई चानू ने नॉर्वे के फोर्डे में चल रहे विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस मेडल के साथ वो 2 से ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली भारत की तरफ से तीसरी ऐसी प्लेयर बन गई हैं। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में उनका तीसरा मेडल है।
गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक विजेता
वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल कोरिया की री सोंग-गम ने जीता, जिन्होंने कुल 213 किलोग्राम (91 + 122) भार उठाया। वहीं, थाईलैंड की थान्याथोन सुकचारोएन ने 198 किलोग्राम (88 + 110) भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। मीराबाई ने इसी साल अहमदाबाद में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
मीराबाई का पदक इतिहास
इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई का यह तीसरा पदक है। उन्होंने पहले 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और फिर 2022 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा, मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए गौरव बढ़ाया।
2 से ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता
बता दें कि मीराबाई चानू तीसरी ऐसी प्लेयर बन गई हैं, जिन्होंने भारत के लिए 2 से ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता है। उनसे पहले कुंजरानी देवी और कर्णम मल्लेश्वरी ये कारनामा कर चुकी हैं। कुंजरानी ने इस प्रतियोगिता में 7 बार (1989, 1991, 1992, 1994, 1995, 1996, 1997) रजत पदक जीता। मल्लेश्वरी ने 1994, 1995 में गोल्ड और 1993, 1996 में ब्रॉन्ज (कुल 4) मैडल जीता था।