Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Miracle: अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान 103 साल की वृद्धा बोलीं- अभी हम जिंदा है, यमराज को ऐसे दी मात...

Anjali Tyagi
15 Jan 2026 2:06 PM IST
Miracle: अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान 103 साल की वृद्धा बोलीं- अभी हम जिंदा है, यमराज को ऐसे दी मात...
x

ठाणे। क्या कोई मरने के बाद कोई दोबारा जिंदा हो सकता है। क्या कोई विश्वास करेगा कि यह सच हो सकता है। जी हां, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल 103 वर्षीय द्रौपदी पांडुरंग पाटिल को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद, वह अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान जीवित हो उठीं। उनके परिवार ने सोमवार दोपहर अचानक बेसुध पाया। न कोई हरकत, न कोई प्रतिक्रिया परिजनों ने मान लिया कि उनका देहांत हो चुका है। तुरंत रिश्तेदारों को खबर दी गई और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी गईं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर गंगाबाई अचानक बेहोश हो गई थीं। उनके शरीर में कोई हलचल न देखकर परिवार ने उन्हें मृत समझ लिया और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। जब उन्हें अंतिम विदाई के लिए ले जाया जा रहा था। गंगूबाई के पोते राकेश सखारे ने देखा कि उनकी पैर की छोटी उंगली हल्की-सी हिल रही है। पहले सभी को शक हुआ, लेकिन कुछ ही क्षण में इसकी पुष्टि हो गई। तुरंत नाक में लगाए गए रूई को हटाया गया। कुछ ही देर में गंगूबाई की सांसें तेज हो गईं।

जन्मदिन का जश्न

संयोगवश उसी दिन गंगाबाई का जन्मदिन भी था। जिस घर में मातम छाया हुआ था, वहां उनकी वापसी की खुशी में केक काटकर उनका 103वां जन्मदिन मनाया गया। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और डॉक्टरों ने इसे 'डीप कोमा' या 'बेहोशी' की स्थिति बताया है जिससे वे समय पर बाहर आ गईं।

Next Story