Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब के अमृतसर में रात को धमाके, खेतों और घरों में मिले मिसाइल के टुकड़े

DeskNoida
8 May 2025 10:23 PM IST
पंजाब के अमृतसर में रात को धमाके, खेतों और घरों में मिले मिसाइल के टुकड़े
x
यह घटनाएं रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच सामने आईं, जब लोगों ने तेज़ आवाजें सुनीं और आसमान में चमकती हुई रोशनी देखी। इसके तुरंत बाद कई गांवों में बिजली चली गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच पंजाब के अमृतसर जिले में गुरुवार तड़के अचानक धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटनाएं रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच सामने आईं, जब लोगों ने तेज़ आवाजें सुनीं और आसमान में चमकती हुई रोशनी देखी। इसके तुरंत बाद कई गांवों में बिजली चली गई।

सुबह होते ही अमृतसर के जेठूवाल, मखन विंडी और पंधेर गांवों में खेतों और मकानों पर धातु के टुकड़े और मलबा मिला। लोगों ने बताया कि यह मलबा किसी मिसाइल या विस्फोटक वस्तु का लग रहा था। जेठूवाल गांव के निवासी प्रकाश सिंह ने बताया कि एक तेज़ धमाके के बाद मलबा खेत में गिरा और कुछ टुकड़े घरों की छतों पर भी पड़े मिले। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मलबा जब्त कर लिया गया।

मखन विंडी गांव में भी एक मिसाइल जैसा हिस्सा देखा गया। पुलिस के साथ सेना के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि धमाके के बाद जब वे बाहर निकले, तो आसमान में चमकती चीज़ें देखीं। अधिवक्ता जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने धमाके की आवाज़ सुनते ही उठकर बाहर देखा और बाद में उनके परिवार और शहर में रहने वाले रिश्तेदारों के फोन आने लगे, जिन्होंने भी वही आवाज़ सुनी थी।

पंधेर गांव से भी धातु का एक और टुकड़ा मिला, जिसे मजीठा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दर्ज किया गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब इस तरह की घटनाओं पर जानकारी साझा करने की प्रक्रिया बदल दी गई है, इसलिए वे इस पर कुछ नहीं कह सकते।

यह घटनाएं ऐसे समय पर हुई हैं जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके बाद सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।

Next Story