Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक हुमायूं कबीर ने दिया चौंकाने वाला बयान! कहा- अब दूंगा इस्तीफा...

Aryan
8 Dec 2025 6:30 PM IST
बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक हुमायूं कबीर ने दिया चौंकाने वाला बयान! कहा- अब दूंगा इस्तीफा...
x
कबीर ने दावा किया कि मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम में अप्रत्याशित जनसमर्थन मिला है।

मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद का शिलान्यास करने वाले TMC निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने आज यानी सोमवार को चौंकाने वाला बयान दिया है। उनके इस बयानबाजी से राजनीति में हलचल मच गई है। दरअसल हुमायूं कबीर ने हाल ही में इस्तीफा देने का ऐलान किया था, लेकिन अब उनका कहना है कि वह विधायक पद से नहीं छोड़ेंगे।

हुमायूं कबीर ने कहा

दरअसल हुमायूं कबीर ने कहा है कि वह विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे। कबीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं। मेरे क्षेत्र के लोगों ने मुझसे इस्तीफा न देने की अपील की है और मैं उनकी इच्छा का सम्मान करूंगा।

जनसमर्थन से बदला फैसला

कबीर ने दावा किया कि मस्जिद शिलान्यास कार्यक्रम में अप्रत्याशित जनसमर्थन मिला। इस वजह से उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा लोगों ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। वे चाहते हैं कि मैं पद पर बना रहूं। बता दें कि पहले उन्होंने 22 दिसंबर को एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने और उससे पहले इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

निलंबित विधायकों की सीटिंग पर होगा फैसला

दूसरी ओर टीएमसी ने साफ कहा है कि पार्टी अब कबीर से विधानसभा में भी दूरी बनाए रखेगी। जानकारी के मुताबिक, उनकी विधानसभा सीट को भाजपा बेंचों के पास शिफ्ट किया जाएगा। पहले उन्हें मंत्रालय का अनुभव होने के कारण पहली पंक्ति में स्थान दिया गया था। टीएमसी ने कहा कि निलंबित विधायकों की सीटिंग पर जल्द ही फैसला होगा।

गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद-स्टाइल’ मस्जिद का शिलान्यास हुआ था, जिसे प्रशासनिक निगरानी में कराया गया। इसके बाद से राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।

Next Story