Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने अपनी हत्या की जताई आशंका! अखिलेश यादव को पत्र लिखकर लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या

Shilpi Narayan
23 Aug 2025 2:10 PM IST
सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने अपनी हत्या की जताई आशंका! अखिलेश यादव को पत्र लिखकर लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या
x

लखनऊ। सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल मच गया है। यहां तक कि पूजा पाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखकर पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, पूजा पाल ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। यहां तक कि उनका कहना है कि उनके पति राजू पाल की तरह पूजा की हत्या की जा सकती है।

मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारें संरक्षण देती रहीं

बता दें कि पूजा पाल ने इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी। यहां तक उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है, तो अखिलेश यादव इसके जिम्मेदार होंगे। वहीं पूजा पाल ने कहा कि सपा के सहयोग के बिना मैं विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके दो बार विधायक बनीं। मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारें संरक्षण देती रहीं। अखिलेश यादव के आने के बाद लगा कि पिछड़े, गरीब लोगों को न्याय मिलेगा। इसी कारण सपा नेताओं के कहने से पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ा और तीसरी बार विधायक बनीं।

भाजपा में चाहे जितना बड़ा अपराधी हो उसे सजा दी जाती है

वहीं उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि सपा में पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सब दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। पहले दर्जे के नागरिक तो मुस्लिम ही हैं। वह चाहे जितने बड़े अपराधी हों, उनको सम्मान, शक्ति बढ़ाना पार्टी की पहली प्राथमिकता है। काफी प्रयास की कि पति के हत्यारों को उनके किये कि सजा दिलायेंगे, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा में चाहे जितना बड़ा अपराधी हो उसे सजा दी जाती है, ऐसा एहसास होने लगा। जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश वासियों ने देखा।

हत्यारे के पक्ष में सदन से सड़क तक आवाज बुलंद की

बता दें कि पूजा पाल का कहना है कि पति के हत्यारे और उनके परिवारवालों को दंड मिला तो समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हत्यारे के पक्ष में सदन से सड़क तक आवाज बुलंद की। इस कारण मुझे आपकी नीतियों से भरोसा उठ गया। आपने मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया। जो आरोप गए उस पर मुझे अपना पक्ष भी रखने नहीं दिया। क्या सचमुच आप पीडीए के संरक्षक हो या सिर्फ पिछड़ों और दलितों को छलने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है। वहीं उनका कहना है कि आपने मुझे भाजपा के राज्यसभा के प्रत्याशी को वोट देने के कारण पार्टी से निष्कासित किया है, तो में पूछना चाहती हूं कि कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी को सपा ने वोट दिया है। आप हमें इस बात की सजा कैसे दे सकते हो।

दूसरे दलों को वोट दिलाकर देकर समर्थन किया

वहीं उन्होंने आगे कहा कि यह आपका अहंकार ही है कि एक विधवा, अति पिछड़ी जाति की बेटी के भीतर आपको गुनाह दिखता है। जब आपकी पत्नी भाजपा को कांस्टीट्यूशन क्लब में वोट देकर आती है तो वह गुनाह नहीं होता है। आपकी पत्नी और आपकी पूरी पार्टी ने भाजपा को वोट दिया, ऐसे कई बार अवसर आए जब आपने कांग्रेस और बसपा को वोट दिया और दिलाया। अपने स्वार्थ में सैफई प्राइवेट लि. कम्पनी को बढ़ाने के लिये दूसरे दलों को वोट दिलाकर देकर समर्थन किया।

मेरी हत्त्या का वास्तविक दोषी सपा और अखिलेश यादव को ही माना जाए

अगर आप अपने स्वार्थ में ऐसा कर सकते हो तो नौ दिन की विवाहिता बेटी विधवा हो गयी और उसको किसी ने यदि न्याय दे दिया और हमने इतने बड़े काम के बदले न्याय देने वाले को सिर्फ धन्यवाद दे दिया तो मुझे पार्टी से निकाल दिया जाता है, जबकि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। वहीं उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि इसलिए सम्भव है मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या हो जाय। यदि ऐसा होता है, तो सत्तारूढ़ सरकार और प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्त्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ही माना जाए।

Next Story