Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोदी ने बेंगलुरु में ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी! बैंगलोर मेट्रो चरण-3 परियोजना की रखी आधारशिला, जानें क्यों खास है यह परियोजना

Shilpi Narayan
10 Aug 2025 2:11 PM IST
मोदी ने बेंगलुरु में ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी! बैंगलोर मेट्रो चरण-3 परियोजना की रखी आधारशिला, जानें क्यों खास है यह परियोजना
x

बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। साथ ही पीएम मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। वहीं बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। PM मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखी।

मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक

बता दें कि पीएम मोदी के कार्यालय के अनुसार बेंगलुरु मेट्रो चरण-2 परियोजना के आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन मेट्रो है, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक और 16 स्टेशन हैं। इसकी लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है। इस येलो लाइन के खुलने के साथ बेंगलुरु में चालू मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो गया है, जो इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करता है।

मेट्रो चरण-3 का निर्माण अनुमानित

PM मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखी। ऑरेंज लाइन के नाम से भी जानी जाने वाली मेट्रो चरण-3 का निर्माण अनुमानित 15,611 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और शैक्षणिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी। चरण-3 में दो गलियारे या लाइनें होंगी। इसमें जेपी नगर चौथा चरण से केम्पापुरा (32.15 किलोमीटर) और होसाहल्ली से कदबागेरे (12.5 किलोमीटर) शामिल है।

मेट्रो चरण-3 की रखेंगे आधारशिला

PM मोदी का अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बेंगलुरु जाने का भी कार्यक्रम है, जहां वे बैंगलोर मेट्रो चरण-3 की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से HAL हवाई अड्डे जाएंगे और वहां से 2.45 बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, पीली लाइन से होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जंक्शन जैसे कई अत्यधिक भीड़भाड़ वाले जगहों पर भीड़ कम होने की उम्मीद है।

Next Story