Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने गुजरात के 14 जनजातीय जिलों के लिए 250 बसों को दिखाई हरी झंडी, स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समाज के योगदान को किया याद

Anjali Tyagi
15 Nov 2025 4:21 PM IST
पीएम मोदी ने गुजरात के 14 जनजातीय जिलों के लिए 250 बसों को दिखाई हरी झंडी, स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समाज के योगदान को किया याद
x

नर्मदा। पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क सुधारने के लिए गुजरात के 14 जनजातीय जिलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाई। वहीं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सभा को संबोधित किया।

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल, अयोध्या का राम मंदिर और केदारनाथ धाम की चर्चा अक्सर होती रहती है। पिछले 10 वर्षों में ऐसे कई धार्मिक और ऐतिहासिक धामों का विकास हुआ है। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि 2003 में जब मैं मुख्यमंत्री के तौर पर डेडियापाड़ा आया था, तो माँ के चरणों में प्रार्थना करने गया था। उस समय मैंने देखा कि उसकी हालत एक छोटी सी झोपड़ी जैसी थी। मेरे जीवन में जितने भी पुनर्निर्माण कार्य हुए हैं, मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन सबकी शुरुआत देवमोगरा माता के मंदिर के विकास से हुई।

उन्होंने कहा, "डेडियापाड़ा और सागबारा का एक क्षेत्र कबीर की शिक्षाओं से प्रेरित है। मैं संत कबीर की भूमि वाराणसी से सांसद हूं। इसलिए, यह स्वाभाविक है कि संत कबीर का मेरे जीवन में एक विशेष स्थान है। मैं उन्हें इस मंच से नमन करता हूं।"

आदिवासी भाइयों-बहनों ने हमें आजादी का महान उपहार दिया है...

पीएम मोदी ने आगे कहा, "आजादी की लड़ाई के अनगिनत ऐसे अध्याय हैं जो आदिवासी गौरव और आदिवासी मूल्यों से ओतप्रोत हैं। हम स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समाज के योगदान को नहीं भूल सकते। कुछ परिवारों को आजादी का श्रेय देने के चक्कर में, मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के त्याग और समर्पण को नजरअंदाज कर दिया गया। इसीलिए, 2014 से पहले देश में किसी ने भगवान बिरसा मुंडा को याद नहीं किया। हमने इसे बदला क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी पता होना चाहिए कि हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों ने हमें आजादी का जो महान उपहार दिया है, वह कितना बड़ा है।"

Next Story