Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कर सकती है बड़ा ऐलान! बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें DA कितना बढ़ेगा

Shilpi Narayan
4 July 2025 3:31 PM IST
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कर सकती है बड़ा ऐलान! बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें DA कितना बढ़ेगा
x
AICPI-IW बढ़ने का मतलब है कि औद्योगिक श्रमिकों के जीवनयापन पर खर्च बढ़ गया है और महंगाई भत्ता बढ़ाकर इसी को बैलेंस करने की कोशिश की जाती है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के कुछ ऐसा ऐलान करने वाली है जिसे सुनकर कर्मचारियों चहेरे खिल उठेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2025 से 4 परसेंट DA की बढ़ोतरी मिल सकती है। इसी के साथ महंगाई भत्ता मौजूदा 55 परसेंट से बढ़कर 59 परसेंट हो जाएगा।

महंगाई भत्ते को 4 परसेंट बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है

दरअसल, मई 2025 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़कर 144 पर पहुंच गया है, जो मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 पर था। इस वजह से महंगाई भत्ते को 4 परसेंट बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। अगर इंडेक्स इसी तेजी से आगे बढ़ता रहता है और जून में यह 144.5 तक पहुंच जाता है, तो AICPI-IW का 12 महीने का औसत लगभग 144.17 तक पहुंचने की उम्मीद है।

पीएफ और ग्रैच्युटी भी बढ़ती है

वहीं सरकार AICPI-IW इंडेक्स का इस्तेमाल महंगाई को ट्रैक करने, महंगाई भत्ते को विनियमित करने और पॉलिसी बनाने के लिए करती है। AICPI-IW बढ़ने का मतलब है कि औद्योगिक श्रमिकों के जीवनयापन पर खर्च बढ़ गया है और महंगाई भत्ता बढ़ाकर इसी को बैलेंस करने की कोशिश की जाती है। बता दें कि डीए हाइक का सीधा असर आपकी बेसिक सैलरी पर पड़ता है। इससे पीएफ और ग्रैच्युटी भी बढ़ती है। मान लें कि आपकी बेसिक सैलरी 18000 है और डीए को 55 परसेंट से बढ़कर 59 परसेंट कर दिया जाता है, तो महंगाई भत्ते के रूप में पूरे 10620 रुपये मिलेंगे।

Next Story