Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोदी सरकार में तीन बड़े फैसले पर लगाई मुहर, 18,541 करोड़ की योजनाओं की दी मंजूरी

Shilpi Narayan
12 Aug 2025 4:05 PM IST
मोदी सरकार में तीन बड़े फैसले पर लगाई मुहर, 18,541 करोड़ की योजनाओं की दी मंजूरी
x

नई दिल्ली। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। वहीं इस बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए। साथ ही बैठक में 18,541 करोड़ रुपये की योजनाओं की मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने देश में चार नए सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की मंजूरी दे दी है।

मेट्रो के फेज वन बी परियोजना को दी मंजूरी

बता दें कि सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट में लिए गए इन फैसलों की जानकारी दी। इन परियोजनाओं पर करीब 4,594 रुपये खर्च किए जाएंगे। ये परियोजनाएं ओडिसा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में शुरू होंगे। वहीं कैबिनैट ने दूसरा बड़ा फैसला लखनऊ मेट्रो के बारे में लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने 5,801 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लखनऊ मेट्रो के फेज वन बी परियोजना को मंजूरी दी है।

यह परियोजना 700 मेगावाट बिजली पैदा करेगी

इसके साथ ही सरकार ने 8,146 करोड़ की लागत वाली क्लीन ग्रोथ: टाटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक परिेयोजना को मंजूरी दी है। यह परियोजना 700 मेगावाट बिजली पैदा करेगी।

Next Story