Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोदी रुकने, थमने वाला नहीं! बिहार दौरे पर बोले पीएम, सीएम नीतीश ने भी लोगों से किया यह वादा

Anjali Tyagi
15 Sept 2025 5:10 PM IST
मोदी रुकने, थमने वाला नहीं! बिहार दौरे पर बोले पीएम, सीएम नीतीश ने भी लोगों से किया यह वादा
x
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "हम अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देंगे।

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर हैं। इस मौके पर आयोजित रैली में पीएम मोदी ने बिहार में 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्‍यास और उद्घाटन किया। साथ ही लोगो को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि

मोदी रुकने और थमने वाला नहीं है।

क्या बोले पीएम मोदी

PM मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास जरूरी है। आरजेडी और कांग्रेस सरकारों के कुशासन का बहुत बड़ा नुकसान इसी क्षेत्र को उठाना पड़ा है। लेकिन अब एनडीए सरकार स्थिति बदल रही है।

3 करोड़ नए घर बनाने का काम कर रहे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 11 साल में हमारी सरकार ने 4 करोड़ नए घर बनाकर लोगों को दिए हैं। हम 3 करोड़ नए घर बनाने का काम कर रहे हैं। जब तक हर गरीब को पक्‍का घर नहीं मिल जाता है, मोदी रुकने और थमने वाला नहीं है।

अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार- नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "हम अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देंगे। अब बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए विशेष सहायता दी जा रही है, हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पीएम मोदी ने देश के लिए जितना काम किया है, बिहार के लिए भी उतना ही काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। इससे सभी लोगों को फायदा होगा. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।"

Next Story