Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजेन्द्र प्रसाद की धरती से गरजे मोदी, कांग्रेस और आरजेडी पर किया तीखा हमला! कहा- बिहार का स्वाभिमान कुचलने का काम किया

Shilpi Narayan
20 Jun 2025 2:44 PM IST
राजेन्द्र प्रसाद की धरती से गरजे मोदी, कांग्रेस और आरजेडी पर किया तीखा हमला! कहा- बिहार का स्वाभिमान कुचलने का काम किया
x

सिवान। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। वहीं चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का भी लगातार बिहार दौरा देखने को मिल रहा है। इस बीच आज दोपहर पीएम बिहार के सिवान जिले के जसौली पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम एक बार फिर कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोले। इसके साथ ही पीएम ने नई वंदे भारत ट्रेन, रेलवे लाइन समेत 6 हजार करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी।

बिहारी भाई-बहन कभी हार नहीं मानते

पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि लालटेन और पंजे के शासन में बिहार को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया। इन लोगों ने लूट-खसोट और भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाया। गरीबों को और ज्यादा गरीब बना दिया गया। बिहार का स्वाभिमान कुचलने का काम किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे बिहारी भाई-बहन कभी हार नहीं मानते। कठिन परिस्थिति में भी डटकर खड़े रहते हैं। लेकिन कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार के साथ सबसे बड़ा अन्याय किया है। इन लोगों ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी और अपराध के अंधेरे में धकेला।

अपहरण और अराजकता के लिए बदनाम था

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई। सभी नेता भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि "मेरे इस विश्वास का सबसे बड़ा कारण बिहार के लोगों की मेहनत और सामर्थ्य है। आपने जंगलराज का अंत कर बिहार को नई दिशा दी है। आज के नौजवानों ने सिर्फ किस्सों में उस बिहार को सुना है, जो लूट, अपहरण और अराजकता के लिए बदनाम था।

एनडीए सरकार बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाएगी

वहीं पीएम ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की पटरी पर दोबारा लाया है। नीतीश जी के नेतृत्व में हमने वह कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ। बिहार में आधारभूत संरचनाएं मजबूत हुई हैं, रोजगार के अवसर बढ़े हैं और देश-दुनिया में राज्य की पहचान बदली है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे विपक्षी दलों की साजिशों में न आएं और उन्हें सत्ता में लौटने का कोई मौका न दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार आने वाले समय में बिहार को देश का अग्रणी I राज्य बनाएगी।

Next Story