Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गयाजी में गरजे मोदी, कहा-लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया...पीएम ने पाक को भी सुनाई खरी-खरी

Shilpi Narayan
22 Aug 2025 12:59 PM IST
गयाजी में गरजे मोदी, कहा-लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया...पीएम ने पाक को भी सुनाई खरी-खरी
x
बिहार के लोगों के प्रति कांग्रेस की नफरत को कोई नहीं भूल सकता। बिहार के लोगों के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बावजूद, राजद गहरी नींद में सोई हुई थी।

गयाजी। पीएम मोदी आज बिहार के गयाजी पहुंचे हैं। जहां पीएम ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला है। साथ ही पीएम ने कई करोड़ के परियोजना का उद्घाटन किया है। वहीं पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा एक बड़ा संकल्प है। जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगा।

राजद गहरी नींद में सोई हुई थी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह बिहार के लोगों को अपने राज्य में नहीं घुसने देंगे। बिहार के लोगों के प्रति कांग्रेस की नफरत को कोई नहीं भूल सकता। बिहार के लोगों के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बावजूद, राजद गहरी नींद में सोई हुई थी। एनडीए कड़ी मेहनत कर रही है ताकि बिहार के युवाओं को यहीं अपने राज्य में रोजगार मिल सके, उन्हें सम्मान मिले और वे अपने माता-पिता के साथ रह सकें। वहीं पीएम ने आगे कहा कि कांगेस और राजद के लोग आपका हक छिनकर घुसपैठियों को दिया है। घुसपैठियों को डाका डालने नहीं देंगे।

लालटेन राज में यह धरती लाल आतंक के दहशत में थी

बता दें कि पीएम मोदी ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा कि लालटेन राज में बिहार की क्या दुर्दशा थी? यह आपने जानते थे। लालटेन राज में यह धरती लाल आतंक के दहशत में थी। उस राज में कितने बेगुनाहों के खून बहे, यह सब आप जानते हैं। बिहार के लोगों को राजद और उनके साथ सिर्फ अपना वोट बैंक मानते हैं। उन्हें गरीबों के मान सम्मान से कोई मतलब नहीं है। आपको याद होगा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कह दिया था कि अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। कांग्रेस का बिहार के लोगों के प्रति नफरत कोई भूल नहीं सकता है। आज एनडीए कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को जवाब दे रही है। बिहार के बेटे-बेटियों को यहीं रोजगार मिले और सम्मान की जिंदगी मिले, इसी सोच के साथ हमलोग काम कर रहे हैं।

हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया

पीएम मोदी ने पिछले 11 साल में 4 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए। बिहार में भी पक्के घर बनाए गए। गया में 2 लाख लोगों को पक्का घर दिया गया। वहीं ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश का ढाल बनाकर खड़ा रहा है। बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता। जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया, मैंने बिहार की इसी धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है, बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है।

आतंकवादी चाहे पाताल में ही क्यों न छिप जाएं

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है। भारत में आतंकवादी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा। आतंकवादी चाहे पाताल में ही क्यों न छिप जाएं, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेंगी।

Next Story