Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांग्रेस पर गुजरात से गरजे मोदी, कहा-आजादी के 6-7 दशक बाद भी भारत को वह सफलता नहीं मिली जिसका वह हकदार था

Shilpi Narayan
20 Sept 2025 12:50 PM IST
कांग्रेस पर गुजरात से गरजे मोदी, कहा-आजादी के 6-7 दशक बाद भी भारत को वह सफलता नहीं मिली जिसका वह हकदार था
x
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी के चलते बाजारों में रौनक भी बहुत ज्यादा रहने वाली है।

भावनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में भव्य रोडशो के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। हजारों लोगों के स्वागत के बीच पीएम मोदी ने गांधी मैदान पहुंचें। जहां उन्होंने 34,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। वहीं पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया।

भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है

बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा और दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा होना होगा। भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजादी के बाद, कांग्रेस ने भारत की सारी सामर्थ्य को नजरअंदाज कर दिया। इसलिए आजादी के 6-7 दशक बाद भी भारत को वह सफलता नहीं मिली जिसका वह हकदार था। इसके दो प्रमुख कारण थे। लंबे समय तक, कांग्रेस सरकार ने देश को लाइसेंस-कोटा राज में उलझाए रखा, इसे विश्व बाजार से अलग-थलग रखा और फिर जब वैश्वीकरण का दौर आया, तो आयात का ही रास्ता अपनाया गया।

कांग्रेस ने देश के युवाओं को बहुत नुकसान पहुंचाया

दरअसल, पीएम ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हजारों, लाखों और करोड़ों के घोटाले हुए। कांग्रेस सरकारों की नीतियों ने देश के युवाओं को बहुत नुकसान पहुंचाया। इन नीतियों ने भारत की असली ताकत को उजागर होने से रोक दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं ऐसे समय में गुजरात आया हूं, जह नवरात्र का पावन महीना शुरू होने वाला है। इस दौरान उन्होंने नए जीएसटी दरों का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी के चलते बाजारों में रौनक भी बहुत ज्यादा रहने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती से लेकर गांधी जयंती तक यानी 17 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक पूरे देश में लाखों लोग सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों जगहों पर रक्तदान केंद्र बनाया गया है। जहां लाखों लोग अपना रक्तदान कर चुके हैं।

Next Story