
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मोहम्मद कैफ ने...
मोहम्मद कैफ ने रोहित-विराट के आलोचकों की लगाई क्लास! कहा- इन्हें रोक पाना नामुमकिन, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीती। रोहित शर्मा ने नोट आउट 121 और विराट कोहली ने नोट आउट 74 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि वो 2027 वर्ल्ड कप को लेकर सीरियस हैं। इसी दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संन्यास को लेकर उड़े अफवाहों के लिए विराट-रोहित के आलोचकों की क्लास लगा दी है।
मोहम्मद कैफ ने आलोचकों की लगाई क्लास
मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। उनके मुताबिक रोहित-विराट अभी वनडे खेलते रहेंगे। 2027 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा।
मोहम्मद कैफ ने कहा
मोहम्मद कैफ ने दोनों के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर काफी दबाव था। विराट कोहली शून्य पर दो बार आउट हो गए थे। इसलिए सबने पहले ही सोच लिया था कि तीसरी पारी में भी वो आउट हुए, तो उनके रिटायरमेंट की बात सोचेंगे। सबने उन्हें संन्यास की तरफ भेज दिया था।
दोनों ही खिलाड़ी 17 साल से जंग लड़ रहे हैं
कैफ ने आगे कहा कि विराट कोहली के नाम 14 हजार रन है और इस मैच द्वारा वो सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा के नाम 11 हजार रन है। एक के नाम 51, तो दूसरे के नाम 33 शतक है। बता दें कि ये लड़ाई खुद से है और दोनों ही खिलाड़ी 17 साल से जंग लड़ रहे हैं। उनका 17 साल लंबा वनडे करियर है।
गौरतलब है कैफ ने कहा कि अब दोनों ने मन बना लिया है और उनकी जिद भी है। लोगों की सोच गलत साबित हो गई।




