
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Mohammed Shami:...
Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच ने शुरु की जांच

अमरोहा। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक शमी को यह धमकी 1 करोड़ रुपये न देने के लिए मिली है। उन्हें एक ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल मामले में अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है।
शमी को आया धमकी भरा मेल
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रविवार 4 मई को एक धमकी भरा ई-मेल आया। इसके बाद उन्हें आज सोमवार को एक और ई-मेल आया। इन ई-मेल में शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद उन्होंने इस बारे में अपने बड़े भाई हसीब अहमद को बताया था। जिसके बाद सोमवार को मोहम्मद हसीब ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
1 करोड़ रुपये न देने पर मिली धमकी
अमरोहा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक कर्नाटक से प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद शमी को एक मेल भेजा है, जिसमें एक करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।