Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोहम्मद शमी की टीम में करना चाहिए शामिल! दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को दी सलाह

Shilpi Narayan
17 Nov 2025 5:55 PM IST
मोहम्मद शमी की टीम में करना चाहिए शामिल! दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को दी सलाह
x

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को सलाह दी है। गांगुली ने अब कोच को सलाह देते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में शामिल करना चाहिए। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम और कोच गंभीर की आलोचना की जा रही है।

तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर भरोसा रखना चाहिए

शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। शमी आखिरी बार भारत के लिए 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लाल गेंद के प्रारूप में खेले थे। इसके बाद से वह टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना था कि फिटनेस के कारण शमी का चयन नहीं किया गया है। गांगुली ने कहा कि गंभीर को शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर भरोसा रखना चाहिए।

शमी और स्पिनर मिलकर भारत को जीता सकते हैं टेस्ट मैच

वहीं उन्होंने कहा कि शमी और स्पिनर मिलकर भारत को टेस्ट मैच जीता सकते हैं। गांगुली ने एक चैनल से कहा, मुझे गौतम बहुत पसंद हैं, उन्होंने 2011 और टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कुछ समय तक ऐसा करते रहेंगे, लेकिन उन्हें भारत की अच्छी पिचों पर खेलना होगा। उन्हें बुमराह, सिराज और शमी पर भरोसा रखना होगा। मुझे लगता है कि शमी भारतीय टीम में जगह बनाने के हकदार हैं। शमी और स्पिनर टेस्ट में जीत दिला सकते हैं।

उम्मीद है गौतम गंभीर सुन रहे होंगे

हालांकि गांगुली ने कहा कि अच्छे विकेटों पर खेलो। उम्मीद है गौतम गंभीर सुन रहे होंगे। उन्हें खेल से पिच को दूर रखना होगा क्योंकि अगर उनके बल्लेबाज 350-400 रन नहीं बना पाएंगे, तो वे टेस्ट मैच नहीं जीत पाएंगे। यही वजह है कि वे इंग्लैंड में जीते, क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने बोर्ड पर रन बनाए। उन्हें अच्छे विकेट पर खेलना होगा और अपने लोगों पर भरोसा करना होगा। टेस्ट मैच पांच दिन में जीतना होगा, तीन दिन में नहीं।

Next Story