Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोहन भागवत का पाकिस्तान पर कड़ा संदेश: हमारे घर का एक कमरा कब्जे में है, उसे वापस लेना होगा

DeskNoida
6 Oct 2025 1:00 AM IST
मोहन भागवत का पाकिस्तान पर कड़ा संदेश: हमारे घर का एक कमरा कब्जे में है, उसे वापस लेना होगा
x
उन्होंने इशारों में अखंड भारत का संकल्प दोहराते हुए कहा कि भारत एक घर है और उसका एक कमरा किसी ने कब्जा लिया है, जिसे हमें वापस लेना होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने इशारों में अखंड भारत का संकल्प दोहराते हुए कहा कि भारत एक घर है और उसका एक कमरा किसी ने कब्जा लिया है, जिसे हमें वापस लेना होगा।

सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यहां बहुत से सिंधी भाई मौजूद हैं, जो पाकिस्तान नहीं गए बल्कि अविभाजित भारत आए। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों ने हमें उस घर से यहां भेजा है, लेकिन वह घर और यह घर अलग नहीं हैं। पूरा भारत एक घर है, लेकिन हमारे घर का एक कमरा किसी ने हटा दिया और उस पर कब्जा कर लिया है। अब हमें उसे वापस लेना है और अखंड भारत को याद रखना है।

मोहन भागवत ने कहा कि भारत की एक ही भाषा है और वह है हृदय की भाषा। हमें अपनी भाषा, भूषा, भजन, भवन, भ्रमण और भोजन सब कुछ अपने परंपरागत रूप में बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास सबसे गौरवशाली है और दुनिया में किसी भी देश का इतिहास इतना महान नहीं है। हमारे महापुरुष आज भी हमारे आदर्श हैं और गुरुओं तथा गुरुपुत्रों के बलिदान को आज भी पूरा देश श्रद्धा से याद करता है।

उन्होंने यह बातें सतना में सिंधी समाज के आध्यात्मिक गुरु बाबा मेहरशाह के नवनिर्मित दरबार के उद्घाटन समारोह में कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक अंग्रेज ने हमें तोड़ने के लिए टूटा हुआ दर्पण दिखाया था, लेकिन अब समय आ गया है कि हम गुरुओं के दिखाए आध्यात्मिक दर्पण से खुद को देखें और एकजुट रहें।

मोहन भागवत ने कहा कि अखंड भारत का विचार केवल राजनीति नहीं बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं और भारत की एकता व संस्कृति को बनाए रखें।

Next Story