Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोहनिया सीट का गणित! श्वेता सुमन आउट, राजद ने निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को दिया समर्थन, जानें समीकरण

Aryan
23 Oct 2025 11:40 AM IST
मोहनिया सीट का गणित! श्वेता सुमन आउट, राजद ने निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को दिया समर्थन, जानें समीकरण
x
मोहनिया सीट पर बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू चारों दलों का अच्छी पकड़ है

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे को लेकर सियासी हलचल खूब हुई। इसी बीच मोहनिया सीट का रूख अचानक से दिलचस्प मोड़ ले लिया है। बता दें कि कल आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद राजद पार्टी ने अब निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को समर्थन देने का फैसला किया है। इससे इस सीट का गणित ही अलग हो गया है।

रवि पासवान का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संगीता कुमारी से होगा

का दरअसल रवि पासवान जाना माना चेहरा हैं, वह सासाराम के पूर्व सांसद छेदी पासवान के बेटे हैं। छेदी पासवान 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर सासाराम से सांसद चुने गए थे। इससे पहले वह जेडीयू में थे और मोहनिया विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। रवि पासवान ने 2015 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी। अब आरजेडी के समर्थन से वह फिर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। बता दें कि उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संगीता कुमारी से होगा।

मोहनिया सीट का समीकरण

मोहनिया सीट सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2011 की जनगणना के अनुसार, इस क्षेत्र की आबादी करीब 3.9 लाख है। इसमें लगभग 98% ग्रामीण और 2% शहरी मतदाता हैं। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, कुल आबादी में SC की हिस्सेदारी करीब 25% है। इस कारण से इस सीट पर दलित समाज के वोटरों की भूमिका बेहद खास मानी जाती है। यहां बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू चारों दलों का अच्छी पकड़ है।

गौरतलब है कि 2020 के चुनाव में आरजेडी की संगीता देवी ने बीजेपी के निरंजन राम को हराकर पार्टी को बड़ी जीत दिलाई थी। हालांकि बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गई थी। इसलिए इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा।


Next Story