Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तीखे नयनों वाली महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा पहुंचीं देहरादून! 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग शुरू

Aryan
8 Jan 2026 5:38 PM IST
तीखे नयनों वाली महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा पहुंचीं देहरादून! द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू
x
त्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता मोनालिसा के दिल में बस गई। उन्होंने कहा कि यहां की हवा-पानी और लोग बेहद अच्छे हैं।

देहरादून। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग की शुरूआत हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून और उसके आसपास विकासनगर, मसूरी के इलाकों में हो रही है। बता दें कि इस फिल्म से महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा मुख्य अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी नजर आएंगे। वहीं, बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी फिल्म में अहम भूमिका में होंगे, जबकि स्थानीय कलाकार विष्णु दुबे महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

मोनालिसा का हुआ भव्य स्वागत

देहरादून में शूटिंग की जगह पर मोनालिसा का भव्य स्वागत किया गया। फिल्म के सह-निर्माता पंजाब सिंह मजीठिया ने उन्हें फुलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

मोनालिसा ने प्रोडक्शन हेड पवन सिंह से सीखे अभिनय की बारीकी

बता दें कि प्रोडक्शन हेड पवन सिंह ने मोनालिसा को खास तौर पर शिक्षित करने के साथ ही अभिनय की बारीकियां भी सिखाई हैं, जिससे वो इस बड़े मौके के लिए पूरी तरह से तैयार हो पाईं।

मोनालिसा ने कहा

उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता मोनालिसा के दिल में बस गई। उन्होंने कहा कि यहां की हवा-पानी और लोग बेहद अच्छे हैं। उत्तराखंड की खूबसूरती ने मुझे बहुत प्रभावित किया है।

Next Story