Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Monsoon Session: इंडिया गठबंधन की आज अहम बैठक! आप ने बनाई दूरी, जानें मीटिंग में किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Shilpi Narayan
19 July 2025 12:33 PM IST
Monsoon Session: इंडिया गठबंधन की आज अहम बैठक! आप ने बनाई दूरी, जानें मीटिंग में किन मुद्दों पर होगी चर्चा
x
मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की योजनाएं, साथ ही देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर विचार-विमर्श किया जाएगा

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की आज एक अहम ऑनलाइन बैठक शाम सात बजे होने वाली है। इस मीटिंग में संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की योजनाएं, साथ ही देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मीटिंग से एक दिन पहले आप ने अचानक घोषणा कर दी कि वह अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है।

इस कदम से विपक्षी रणनीति पर असर पड़ा

बता दें कि यह मीटिंग पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास 10, राजाजी मार्ग पर होनी थी। लेकिन कुछ बड़े नेताओं की दिल्ली में गैर-मौजूदगी की वजह से बैठक को डिजिटल मोड पर आयोजित करने का फैसला लिया गया। इससे उन्हें कहीं से भी जुड़ने की सुविधा मिल सकेगी। वहीं आप का आरोप था कि कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व ठीक से नहीं कर रही है। इस कदम से विपक्षी रणनीति पर बड़े पैमाने पर असर पड़ा और बैठक में इस मुद्दे पर भी स्पष्ट रणनीति तैयार करनी होगी।

जयराम रमेश ने उठाया सवाल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मानसून सत्र में अलग-अलग मुद्दों पर विशेष चर्चा होनी चाहिए। जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आरोपियों की न्यायिक स्थिति, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा अधिकारियों के खुलासे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्यस्थता दावे, चीन से जुड़े मसलों पर कम से कम दो दिनों की बहस। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि इस मांग पर कोई समझौता नहीं हो सकता। हालांकि जयराम रमेश ने यह भी कहा कि विपक्ष इस बात की मांग करेगा कि पीएम मोदी संसद में आकर इन सभी मसलों पर स्पष्टीकरण दें। उनका कहना था कि संसद में गतिरोध दूर करना और कार्यवाही सुचारू रखना सरकार की जिम्मेदारी है, विपक्ष की नहीं।

Next Story