
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Monsoon Session:...
Monsoon Session: मानसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी, लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। आज मानसून सत्र का अंतिम दिन है। आखिरी दिन भी सहन में भारी हंगामा देखा गया। जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद एसआईआर के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है। मानसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। राज्यसभा के लिए भाजपा ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।
राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
बता दें कि लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा जारी है। सदन की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। जिसके बाद आगे की चर्चा की जाएगी।
कई अहम मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष, आमने- सामने
जानकारी के मुताबिक संसद की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामे हुआ। जिसके बाद सदनों को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि अब तक की कार्यवाही को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि हंगामेदार और व्यवधानों से भरे मानसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। कई अहम मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष, आमने- सामने आ सकते है, जिनमें 'वोट चोरी' के आरोप, बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण में अनियमितताएं, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले से निपटने के केंद्र के तरीके शामिल हैं।